MP Weather: मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई. धूल भरी आंधी चलने से विजिबिलिटी डाउन है. बारिश के साथ ओले भी गिरे.
उज्जैन संभाग के कई जिलों में मंगलवा को हुई बूंदाबांदी से किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला नहीं थमा तो किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी. मंगलवार को उज्जैन, रतलाम, मंदसौर आदि जिलों में भी बूंदाबांदी हुई.