Air Fuel Prices: तेल कंपनियों ने बढ़ा दिए हवाई ईंधन के दाम, क्या महंगा हो जाएगा हवाई सफर

Air Fuel Prices

 

ATF Prices Increased: सरकारी तेल कंपनियों ने एयरलाइंस कंपनियों को झटका देते हुए एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं. ओएमसीज ने हवाई ईंधन की कीमतों में करीब रु 624.37 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी कर दी है. लगातार चार बार से हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के रेट में कटौती की जा रही थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार ATF के दाम बढ़ाने के जरिए इसमें हो रही कटौती के सिलसिले पर ब्रेक लगा दिया है. एटीएफ के बढ़ी हुए नए भाव आज से लागू हो गए हैं.

जानिए आपके शहर में अब एटीएफ के नए दाम क्या हो गए हैं.

शहर ATF के नए दाम

दिल्ली 1,01,396.54 ₹ प्रति किलोलीटर
कोलकाता 1,10,296.83 ₹ प्रति किलोलीटर
मुंबई 94,809.22 ₹ प्रति किलोलीटर
चेन्नई 1,05,398.63 ₹ प्रति किलोलीटर

(स्त्रोत- IOCL वेबसाइट)

फरवरी में किस भाव पर थे एटीएफ रेट

फरवरी में दिल्ली में एटीएफ के दाम 1,00,772.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे जबकि मुंबई में एटीएफ के दाम 94,246.00 रुपये प्रति किलोलीटर पर थे. कोलकाता में जेट फ्यूल की कीमत 1,09,797.33 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,04,840.19 रुपये प्रति किलो लीटर पर थी.

हवाई सफर महंगा होने की आशंका

पिछले लगातार चार महीनों से एटीएफ के दाम सस्ते हो रहे थे लेकिन इस बार एटीएफ के रेट बढ़ाए गए हैं. इसके बाद आशंका है कि हवाई सफर महंगा हो सकता है. दरअसल एयरलाइंस की ऑपरेशनल कॉस्ट में कम से कम 50 फीसदी हिस्सा एटीएफ या जेट फ्यूल का होता है. ऐसे में एटीएफ रेट बढ़ने से एयरलाइंस कंपनियों की लागत बढ़ सकती है और इसके बाद वो हवाई टिकटों के दाम बढ़ाकर इसका बोझ यात्रियों पर डाल सकते हैं. सरकार ने इस बार घरेलू कच्चे तेल पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को भी बढ़ा दिया है.

Previous articleMP CM News: उज्जैन के बाद प्रदेश के अन्य स्थानों में भी होंगी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Next articleMP CM News: नवनियुक्त अधिकारी जनसेवा और जनकल्याण के भाव से शासकीय सेवा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें – मुख्यमंत्री डॉ. यादव