सरकार देगी आपकी बेटी को 50 हजार रुपये की सहायता, यहां पढ़ें पात्रता, दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया

50 thousand t

 

CM Kanya Utthan Yojana: बिहार सरकर लड़कियों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें से एक मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है। यह स्कीम गरीब बच्चियों के लिए है। इस योजना में सरकार किस्तों में पचास हजार रुपये की सहायता देती है। अब तक इस योजना का दो लाख से अधिक लड़कियों को लाभ मिल चुका है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में

इस स्कीम में सरकार बेटियों को आर्थिक सहायता देती है। इसमें जन्म के समय अभिभावक को दो हजार रुपये की पहली किस्त मिलती है। जब बेटी एक वर्ष की हो जाती है तो आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के बाद एक हजार रुपये का लाभ देती है। वहीं, कक्षा 9 में पढ़ाई के दौरान प्रोत्साहन राशि देती है। इसके बाद 12वीं की पढ़ाई होने के बाद दस हजार की राशि देती है। वहीं, स्नानक हो जाने के बाद 25 हजार रुपये की सहायता देती है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन कैसे करें

सबसे पहले बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाना है।

फिर सीएम कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करना है।

अब मांगी हुई जानकारी को भरकर सबमिट करना है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की पात्रता

लाभार्थी का बिहार के स्थायी निवासी होना जरूरी है।

परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।

एक परिवार से अधिकतम दो बच्चियों को स्कीम का लाभ मिलेगा।

विवाह की स्थिति में स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड

माता-पिता का वोटर आईडी कार्ड

12वीं मार्कशीट

पासपोर्ट साइज फोटो

बर्थ सर्टिफिकेट

Previous articleMP News: छिंदवाड़ा में बोले वीरेंद्र सहवाग- आपको लगता है कि मैं राजनीति में आऊंगा, युवाओं का क्रिकेट में बेहतर भविष्य
Next articleMP-CG News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से की सौजन्य भेंट