विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी को हुई जेल

आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को टक्कर देने की कांग्रेस की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी को 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। अहमदाबाद की एक अदालत ने 2016 में दंगा भड़काने और भीड़ एकत्रित करने के मामले में दोषी करार देते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष को छह महीने कैद की सजा सुनाई है। अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को विधायक जिग्नेश मेवाणी, सुबोध परमार, राकेश मेहरिया समेत 19 को 6 महीने जेल की सजा सुनाई। कोर्ट ने इस मामले में दर्ज तीन केस में सजा सुनाई है। पहले केस में 6 महीने की जेल, दूसरे में 500 रुपए जुर्माना और तीसरे में 100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि गुजरात में व‍िधानसभा चुनाव इसी साल द‍िसंबर में होने की संभावना है।

Previous articleवार्ड 83 में बनेगा पक्का नाला
Next articleमोदी-पुतिन मुलाकात में दिखा दोस्ताना माहौल