वार्ड 83 में बनेगा पक्का नाला

भोपाल (Kolar Road Bhopal) नगर निगम भोपाल की मेयर इन काउंसिल बैठक की जानकारी देते हुए वार्ड 83 के पार्षद और एमआईसी मेंबर रविंद्र यति ने सोशल मीडिया में बताया है की एमआईसी द्वारा 8,93,75,943 (आठ करोड़ तिरानवे लाख पिचत्तर हजार नौ सौ तिरालिस रुपए) की स्वीकृति वार्ड 83 के पक्के नाले के निर्माण के लिए जो की मुकुल नगर कोलार रोड से अब्बास नगर, ललिता नगर पार्क के अंतर्गत नाले का निर्माण कार्य हेतु राशि स्वीकृति की गई। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पार्षद रविन्द्र यति द्वारा क्षेत्रीय विधायक हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Shatama) का वार्ड 83 की जनता की तरफ से आभार भी व्यक्त किया गया।

Previous articleदिशा पाटनी का कातिलाना अंदाज देख फैंस के छूटे पसीने
Next articleविधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जिग्नेश मेवाणी को हुई जेल