Chhindwara News: छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटाया, भाजपा में जाने की अटकलें

Amarwada MLA

Lok Sabha Chunav 2024 : छिंदवाड़ा। कांग्रेस को एक बार फ़िर झटका लग सकता है। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटा लिया है। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष माधवी शाह भी भोपाल में आज 3 बजे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह सीएम हाउस पहुंचे हैं।

 

वर्तमान कांग्रेस विधायक के भाजपा में जाने की अटकलें तेज है

विधायक सहित निज सचिव का फोन इंगेज है। विधायक कमलेश शाह भोपाल में हैंं। पार्टी कार्यकर्ताओ का भी फोन उठाना बंद कर दिया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में संशय का माहौल है। जानकारों की मानें तो कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ के भाजपा में जाने को लेकर चले पॉलिटिकल ड्रामे से परेशान दिख रहे थे।

कमलेश शाह तीन बार से लगातार विधायक हैं

अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह तीन बार से लगातार विधायक हैं। राज परिवार से ताल्लुक रखते है। उनकी पत्नी माधवी शाह नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। पिछले चुनाव मोनिका बट्टी को पराजित किया था

Previous articleMukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश, क्या अब्बास अंसारी को मिलेगी पैरोल?
Next articleHaridwar News: हरिद्वार में केमिकल बनाने वाली कंपनी पर IT की रेड, अब तक ढ़ाई करोड़ रुपये जब्त