मेरे भांजो को अपशब्द कहने वाले तात्कालिन SP को सस्पेंड़ करता हूँ:-मुख्यमंत्री

भोपाल।एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कड़े तेवर अपनाते हुए बेलगाम अफ़सरशाही को पैग़ाम दिया है की यदि नागरिकों से अच्छा व्यवहार नहीं रखा तो फिर फ़ील्ड में पोस्टिंग की अपनी हसरत को दिल में ही पाले रखे क्योंकि मैं ऐसे अधिकारियों की उस हसरत को कभी पूरा नहीं होने दूँगा।ताजा मामला झाबुआ ज़िले का जंहा पालीटेकनिक कालेज एक छात्र ने कालेज में हुए झगड़े की रिपोर्ट नहीं लिखने व सुरक्षा की माँग को ले कर SP अरविंद तिवारी को फ़ोन लगाया था।परंतु तिवारी ने उसे सहायता देने के बजाय गालियाँ देते हुए थाने में बंद करने की धमकी दी थी।छात्र SP से गुहार लगाता रहा की उसे व उसके साथियों को सुरक्षा दी जाए परंतु SP उसे धमकाते रहे।बाद में इस घटना का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए झाबुआ SP अरविंद तिवारी को तत्काल हटाते हुए जाँच के आदेश दिए थे।जाँच में पता चला की वायरल आडियो में जो आवाज़ थी वह SP झाबुआ की ही थी।जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने उन्हें तत्काल निलम्बित कर दिया है।

Previous articleमानुषी छिल्लर ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पानी में लेट गईं
Next articleएयर मार्शल अमनप्रीत सिंह मुख्यमंत्री से मिले