DRDO ने फिर गाड़े सफलता के झंडे, भारत की इस मिसाइल से डरेंगे चीन-पाकिस्तान

DRDO again raised

 

भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के हिस्से एक और समफलता जुड़ गई है। डीआरडीओ ने गुरुवार को एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर से स्वदेशी प्रौद्योगिकी निर्भय क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। इस मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा के तट पर किया गया।

डीआरडीओ की तरफ से जानकारी दी गई कि परीक्षण के दौरान सभी उपप्रणालियों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। मिसाइल के प्रदर्शन की निगरानी उड़ान पथ की पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए आईटीआर द्वारा विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और टेलीमेट्री जैसे कई रेंज सेंसर द्वारा की गई थी। मिसाइल की उड़ान की निगरानी IAF Su-30-Mk-I विमान द्वारा भी की गई।

Previous articleMP News: 12 दिन में पीएम मोदी का चौथा एमपी दौरा, बुंदेलखंड के दमोह में कल होगी चुनावी रैली
Next articleT20 World Cup Squad: टीम इंडिया में इन 10 खिलाड़ियों की जगह लगभग तय