भोपाल : गुरूवार, मई 2, 2024/ हमारा भोपाल, भारत के मध्य में बसा है। भोपाल के आसपास काफी लैंड बैंक है। यहां आधुनिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। युवा प्रतिभाओं के सपने पल्लवित हो सकें यह जनप्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी है। हमने निश्चय किया है कि भोपाल को प्रदेश का आईटी सिटी बनाएंगे। यह कहना है भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा का। वे बुधवार को दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में जनसपंर्क के दौरान स्वागत के लिए उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भोपाल को आईटी क्षेत्र में चर्चित पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलोर की तर्ज पर डेवलप करने का प्रयास करेंगे। यहां अंतराष्ट्रीय स्तर की बड़ी आईटी कंपनियां अपनी शाखा खोलें इस दिशा में प्रयास करूंगा। इससे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही युवाओं को अपने शहर में ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। आईटी कंपनियां आने से एक पूरा इको सिस्टम डेवलप होगा। शहर में प्रॉपर्टी के रेट बढ़ेंगे, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तेजी से बढ़ेगा, साथ ही बड़ी आईटी कंपनीज के काम को करने के लिए बहुत सी आईटी एंसेलरीज भी सेटअप होंगी, जिससे भोपाल का विकास तेजी से होगा। स्टार्टअप्स शुरू करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। क्योंकि वे खुद नौकरी के लिए भटकते बल्कि अन्य कई लोगों को रोजगार देने का काम करते हैं। हम इस दिशा में काम करेंगे।
प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कहा कि वे सांसद बनकर घर बैठने वाले नहीं हैं। जनता जनार्दन की अपेक्षाओं को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोडूंगा। आवागमन सुविधाओं में बढोत्तरी के ठोस प्रयास करूंगा। खासतौर पर भोपाल से बड़े शहरों के लिए फ्लाइट्स की कनेक्टिविटी सुदृढ़ हो इस पर जोर दूंगा। आईटी क्षेत्र के नौकरीपेशा युवाओं की सुविधा के लिए बड़े शहरों के लिए ट्रेन सुविधाओं में विस्तार देने का प्रयास करूंगा।
मंच लगाकर किया स्वागत दक्षिण पश्चिम विधानसभा में विधायक भगवान दास सबनानी के साथ प्रचार करने पहुंचे प्रत्याशी आलोक शर्मा के स्वागत के लिए जनता और सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह मंच लगाए थे। कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। मंच से पुष्पवर्षा की गई। महिलाओं ने तिलक लगाकर आरती उतारी तो युवाओं ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। शिवाजी नगर में हाथों में मोदी की तस्वीर और सिर पर मंगल कलश रखकर महिलाओं ने सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा का स्वागत किया। अबकी बार 400 पार और हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे भी लगाए।
इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क प्रत्याशी आलोक शर्मा ने काली मंदिर चुना भट्टी से जनसंपर्क शुरु कर श्रीगार्डन, डीजे टावर, बुद्ध विहार, कोलार तिराहा, हर्षवर्धन नगर, सांई बाबा मंदिर, पंचशील नगर, जैन धर्मशाला, डीसी चौराहा, काली मंदिर बंगाली कॉलोनी, सरदार पटेल स्कूल, नर्मदा भवन, दुर्गा भवन, अर्जुन नगर, सरस्वती स्कूल के पास से होते हुए मांचना कॉलोनी, पांच नंबर स्टॉप, ऋषि नगर, रवि शंकर नगर, श्याम नगर, नूतन मार्केट, पंचायत भवन, 60 क्वार्टर, 88 ब्लॉक, आकांक्षा भवन के पास से होते हुए सेकंड स्टॉप, महाराष्ट्र भवन, शिवनगर, गोकुलधाम, सीआई होम्स, माता मंदिर होते हुए बाल विहार, शिव शक्ति मंदिर, सुनहरी बाग, सरस्वती नगर, ईडब्ल्यूएस कालोनी, जवाहर चौक, ओम नगर, बिरला मंदिर, भीम नगर, वल्लभ भवन, सतपुड़ा भवन से होते हुए न्यू मार्केट क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।