भोपाल : बुधवार, जुलाई 3, 2024/ राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय ने कल नगर निगम का 3 हजार 353 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। इस बजट में प्रॉपर्टी, पानी और मनोरंजन पर कर न बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बजट में आय और व्यय बराबर रहने का अनुमान है। नगर निगम भोपाल के वित्तीय वर्ष की अनुमानित आय 3 हजार 353 करोड़ 16 हजार रुपए रहेगी। बजट में वार्ड नियोजन निधि के रूप में प्रति वार्ड 25 लाख रुपए के मान से 21 करोड़ 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। साथ ही संपत्ति कर की 50 प्रतिशत की राशि भी वार्डों के विकास कार्यों पर खर्च होगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी का कहना है कि बजट में कुछ भी नया नहीं है। पिछले साल के बजट के बिंदुओं के नंबर बदले गए हैं। महापौर ने पिछले बजट और अंतरिम बजट का हिसाब नहीं दिया।