प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, ब्लाक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टर प्रभारियों से बुधनी उपचुनाव की रणनीति पर की चर्चा

भोपाल : शनिवार, जुलाई 13, 2024/ हाल ही में नियुक्त हुई बुधनी विधानसभा में आगामी समय में विधानसभा के उपचुनाव होना निश्चित है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कल बुधनी विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं, ब्लॉक अध्यक्षों मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष जिला प्रभारी और कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर बुधनी विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में विधानसभा की सीट रक्त हुई है जहां उपचुनाव होना है भारतीय जनता पार्टी इस सीट को जीतने के लिए साम दाम दंड भेद से बुधनी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। 18 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी शिवराज सिंह ने अपने गृह क्षेत्र बुधनी में कोई विकास नहीं किया है। क्षेत्र का हर वर्ग परेशान है, किसान हो, मजदूर हो, महिलाएं हो, युवा हो सभी के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार ने धोखा किया है। प्रदेश में कर्ज, क्राईम और करप्शन की सरकार चल रही है।

पटवारी ने कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ काम करना है और जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़े उसे पूरी ताकत के साथ विजयी बनाना है। पटवारी के साथ, पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता राजकुमार पटेल, बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी पूर्व मंत्री द्वारा जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक, मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेंद्र पटेल ने भी बुदनी के नेताओं के साथ चर्चा कर योग्य प्रत्याशी चुने जाने पर कांग्रेसजनों के बीच रायसुमारी की।

इस अवसर पर बुधनी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विक्रम मस्ताल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट, महेश राजपूत, धर्मेन्द्र चौहान, कमलेश यादव, अजय पटेल, देवीसिंह थौराल, अर्जुन आर्य, प्रेमनारायण गुप्ता, राजेन्द्र यादव, बहादुर सिंह और चंदर मीणा, मण्डलम, सेक्टर प्रभारी सहित बुधनी के वरिष्ठ स्थानीय नेता, सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous articleइन्वेस्ट मध्यप्रदेश : रोड टू जीआईएस 2025
Next articleजिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तुत की रूपरेखा