भोपाल : शनिवार, जुलाई 13, 2024/ भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिला महामंत्री किशन सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने पार्टी संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई तक सभी मंडलों की वृहद बैठक आयोजित की जायेगी। 13 से 20 जुलाई तक शक्ति केन्द्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व सम्मान समारोह आयोजित किए जायेंगे। 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मठ, मंदिर, संत, महात्मा, आश्रम में पूजन अर्चन करेंगे। 26 जुलाई को करगिल दिवस के अवसर पर सैनिकों का सम्मान, प्रतिमा स्थलों, स्मारकों पर पुष्पांजलि के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जिले के सभी बूथों पर सामूहिक रूप से सुनेंगे। 4 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान में हरियाली अमावस्या तक संचालित किए जायेंगे। इसके साथ ही मतदाता अभिनंदन यात्रा और महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन भी आयोजित होंगे।
जिला महामंत्री किशन सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव और प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली जीत के साथ विकसित भारत के लिए विकसित मध्यप्रदेश का लक्ष्य लेकर प्रस्ताव पारित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के साथ भारत निरंतर विकास के रास्ते पर नए आयाम छू रहा है और 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा कर विश्व गुरु बनेगा।
राजनैतिक प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत ने प्रस्तुत किया। जिला महामंत्री जगदीश यादव ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा संसद में भाषण के मुख्य अंश भी प्रस्तुत किए। मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह राजपूत एवं आभार जिला उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा ने माना।