कोविड-19 से संक्रमित पाए गए अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन

वाशिंगटन : गुरूवार, जुलाई 18, 2024/ अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लास वेगास में अपने पहले चुनावी कार्यक्रम के बाद कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राष्‍ट्रपति बाइडेन को कोविड का टीका लग चुका है। उनमें इस रोग के हल्‍के लक्षण पाए गए हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव केरिन जीन पियरे ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन डेलवेयर वापस आ रहे हैं। वहां वे सबसे अलग रहेंगे और अपना काम-काज करेंगे। यह भी कहा गया है कि व्हाइट हाउस की ओर से राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जाएगी।

Previous articleतलवारबाज श्रेया गुप्ता ने राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता
Next articleउत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज दोपहर रेल दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए