पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने शूटिंग में रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला पदक

नई दिल्ली : रविवार, जुलाई 28, 2024/ पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला बन गईं हैं। उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज (कांस्य) जीता।

पेरिस ओलंपिक के पहले दिन शाम होते-होते भारत के अच्छी खबर आई थी। एक तरफ जहां दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया था तो वहीं, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। 580 अंकों के साथ वह तीसरे स्थान पर रहीं।

गौरतलब है कि 2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु की पिस्टल खराब हो गई थी। 20 मिनट तक वे निशाना नहीं लगा पाईं। पिस्टल ठीक हुई, तब भी मनु सिर्फ 14 शॉट लगाई फिर भी फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं। मनु ने शानदार वापसी करते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया।

फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता। उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया। कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए।

Previous articleभारत का 43वाँ विश्व धरोहर स्थल बना ‘चराईदेव मोईदाम’, ऐतिहासिक टीला शवागार से लेकर वैश्विक मान्यता तक
Next articleबॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का 38वां जन्मदिन आज, अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री पर कर रही राज