भारत ने श्रीलंका को तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला अंतिम मुकाबले में जीत हासिल कर किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली : बुधवार, जुलाई 31, 2024/ क्रिकेट में, भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में हुए सुपर ओवर में हरा दिया। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 137 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में श्रीलंका भी निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। स्‍कोर बराबर होने से मैच सुपर ओवर में चला गया।

इसके बाद श्रीलंका, सुपर ओवर में मात्र दो रन ही बना सका। भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मुकाबला जीत लिया। वाशिंगटन सुंदर को ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ जबकि सूर्य कुमार यादव को ‘प्‍लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम श्रीलंका से कोलंबो में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी।

Previous articleसेकंड हॉकी इंडिया जूनियर वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप 2024
Next articleराखी से पहले लाड़ली बहनों को राज्य सरकार का तोहफा, लाड़ली बहनों ने माना मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार