केंद्र ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को केरल में भूस्‍खलन से प्रभावित हुए लोगों की हर संभव सहायता करने के दिए निर्देश

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों को केरल में भूस्‍खलन से प्रभावित हुए लोगों की हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया है, जिससे बीमा दावों का तेजी से निपटान सुनिश्चित हो और पूरा भुगतान किया जा सके। वित्‍त मंत्रालय ने बताया है कि भारतीय जीवन बीमा निगम को प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के अंतर्गत नामित बीमा धारकों को तेजी से भुगतान करने को कहा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस संबंध में त्‍वरित गति से कार्य करने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेजी प्रक्रिया में राहत भी दी गई है।

बीमा कंपनियों ने इस सिलसिले में प्रयास करने शुरू कर दिए हैं और वे भूस्‍खलन से सबसे ज्‍यादा प्रभावित होने वाले जिलों वायनाड, पलक्‍कड, कोझीकोड तथा त्रिशूर में विभिन्‍न माध्‍यमों से अपने बीमा धारकों की जानकारी हासिल कर रही हैं। इन क्षेत्रों में सबसे ज्‍यादा भुगतान के दावे किए गए हैं।

सार्वजनिक बीमा परिषद, बीमा कंपनियों के सहयोग से यह सुनिश्चित करेगी कि दावों का निपटान शीघ्रता से सुनिश्चित हो और जल्‍दी से जल्‍दी भुगतान किया जा सके। इस संबंध में एक पोर्टल शुरू किया जाएगा, जो दिन-प्रतिदिन हुए कार्य की जानकारी उपलब्‍ध कराएगा। मंत्रालय ने कहा है कि केन्‍द्र् सरकार इस आपदा से प्रभावित होने वाले लोगों की सहायता के लिए वचनबद्ध है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि और उन्‍हें बिना किसी देरी तथा परेशानी के सभी आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जाएंगी।

Previous articleमध्यप्रदेश को मिला Best Emerging State in Organ Donation केटेगरी का राष्ट्रीय पुरस्कार
Next articleJSW Group ने प्रत्येक भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं को उपहार में MG Windsor Car देने की घोषणा की