दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रो
ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके साथ ही
मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी
नेड सहगल समेत टॉप मैनेजमेंट की छुट्टी भी कर दी गई है। ट्विटर के सीईओ
पराग अग्रवाल और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल ने कंपनी का सैन
फ्रांसिस्को मुख्यालय को छोड़ दिया है। ट्विटर की कमान संभालने के बाद
एलन मस्क ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘चिड़िया आजाद हो गई।’
नौकरी छीनने के बाद पराग अग्रवाल को मिलेंगे लगभग 345.72 करोड़ रुपये
ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क एक्शन में हैं। सीईओ पराग
अग्रवाल समेत पूरे टॉप मैनेजमेंट को हटा दिया गया है। खबर यह है कि पराग
अग्रवाल की सेवाएं समाप्त करने के बदले एलन मस्क को भारी कीमत चुकाना
होगी। रिसर्च फर्म Equilar की रिपोर्ट के मुताबिक, Twitter डील के 12
महीने के अंदर पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाला गया है,इसलिए शर्तों के
मुताबिक, उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (करीब 345.72 करोड़ रुपये) चुकाने होंगे।
यह राशि सीईओ के रूप में पराग अग्रवाल की बेस सैलरी और इक्विटी अवॉर्ड्स
के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर तय की गई है।
एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को खरीदने के लिए पहली बोली लगाई थी। अब
करीब 6 माह बाद गुरुवार को वो ट्विटर के मालिक बन गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट
की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के भारतीय सीईओ अग्रवाल और सहगल के अलावा,
कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा प्रमुख विजया गड्डे को भी निकाल दिया गया
है। मस्क ने पराग अग्रवाल और उनकी टीम पर फर्जी ट्विटर अकाउंड की संख्या
को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।