टीम इंडिया में फाइनल टी-20 में बदलाव की उम्मीद नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी-20 आज हैदराबाद में खेला जाएगा। पहले टी-20 में शानदार बल्लेबाजी के बाद भी टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा था। इसी बल्लेबाजी के दम पर दूसरे टी-20 में जीत मिली। अब सीरीज 1-1 से बराबर है और क्रिकेट फैन्स को फाइनल का इंतजार है। भारत ने आखिरी बार 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में T20 खेला था। तब द मेन इन ब्लू ने 208 रनों के लक्ष्य का छह विकेट से पीछा किया। विराट कोहली और केएल राहुल ने क्रमश: 94 और 62 रन बनाए थे। उस मैच में 27 छक्के लगे थे, जो भारत में किसी भी T20 मैच में एक रिकॉर्ड है।
हैदराबाद की पिच काफी सपाट है और बल्लेबाजों को मदद करती है। मतलब यहां भी बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहेगी और गेंदबाजों को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। वैसे भी हैदराबाद में हमेशा खूब रन बने हैं। यहां खेले गए पहले टी-20 में कुल मिलाकर 400 से अधिक रन बना चुके हैं। उम्मीद है कि आज फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला चलेगा।
हैदराबाद में रविवार (25 सितंबर) को बारिश की कोई संभावना नहीं है। दोपहर में धूप और शाम को मौसम थोड़ा गर्म रहने की संभावना है। तापमान 27 डिग्री रहेगा। क्रिकेट फैन्स के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि दूसरे टी-20 में बारिश बाधा बनी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 के लिए टीम इंडिया में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और दिनेश कार्तिक नागपुर में जीत के हीरो रहे। अजर पटेल ने अपना ड्रीम रन जारी रखा था और फिर से दो विकेट चटकाए। हर्षल पटेल की फॉर्म थोड़ी चिंता का विषय है।

Previous articleआजादी के 75वें वर्ष में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर
Next articleनीतीश-लालू दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले