Kolar News Today: विधायक और कलेक्टर ने किया कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण

Bhopal, मंगलवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल कोशलेंद्र विक्रम सिंह, ENC-WRD शिरीष मिश्रा डीएफओ भोपाल आलोक पाठक एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।

 

कोलार सिक्स लेन का निर्माण अब अंतिम चरणों में हैं कोलार तिराहे पर चौड़ीकरण कार्य को बहुत तेजी से किया जाएगा।

प्रमुख चौराहों पर भी बचे हुए कामों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा रहा है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की कोलार तिराहे को अधिकतम चौड़ा किया जाएगा जिससे यहाँ जाम की स्थिति न बने इसके लिए इसके दोनों ही लेफ्ट टर्न को अधिकतम चौड़ा किया गया है जिससे चार इमली बिट्ठन मार्केट एवं मैनिट की तरफ़ से आने वाले वाहनों से जाम न लगे ।

Previous articleमुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में आज पुणे में होगी रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी संस्था की राष्ट्रीय चर्चा
Next articleमहात्मा गांधी के विचारों को कभी भी कोई मिटा नहीं पाया और न ही मिटा पायेगा : जीतू पटवारी