मध्‍य प्रदेश के भोपाल से एक हजार आठ सौ करोड़ रूपए से अधिक कीमत के प्रतिबंधित पदार्थ जब्त

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने गुजरात आतंकरोधी दस्‍ते के सहयोग से मध्‍य प्रदेश के भोपाल से एक हजार आठ सौ करोड़ रूपए से अधिक कीमत के प्रतिबंधित पदार्थ जब्‍त किये हैं। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये मादक पदार्थ भोपाल के निकट बगरोदा गांव के एक कारखाने से बरामद किये गये हैं। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी ने सोशल मीडिया के एक संदेश में इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने मादक पदार्थ के विरूद्ध लड़ाई में गुजरात एटीएस और नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की सराहना की है।

सिंघवी ने कहा कि यह उपलब्धि मादक पदार्थ तस्‍करी और इसके दुरूपयोग के साथ निपटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अथक प्रयासों को दर्शाती है।

Previous articleहरियाणा में नई विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान हुआ
Next articleकन्या-पूजन मातृ-शक्ति की आराधना का प्रतीक: मुख्यमंत्री डॉ. यादव