सीहोर जिले के बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन समाप्त

सीहोर जिले के बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था। बुधनी भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा प्रचंड जीत की और बढ़ रही है। विजयपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। दोनों सीटों पर मतदान 13 नवम्बर को और मतगणना 23 नवम्बर को होगी।

Previous articleकेन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इन-स्पेस के तत्वावधान में अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए 1,000 करोड़ रुपये के वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना को मंजूरी दी
Next articleबुधनी के भाजपा के असली चेहरे तो शिवराज ही हैं, भार्गव तो सिर्फ मोहरा : के.के. मिश्रा