बाबा महाकाल का दरबार फूलों से सजा

उज्जैन। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए धर्मनगरी में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। महाकाल मंदिर के गर्भ गृह और नंदीहाल को फूलों से सजाया गया है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में मंगवार सुबह भस्मारती में बाबा महाकाल का हनुमान जी के रूप में शृंगार किया गया। दोपहर 11.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन पहुंचेंगे। उनके साथ साधु-संत भी उज्जैन आ रहे हैं। 12.30 बजे सीएम संतों के साथ भोजन करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री शाम 5.30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। 5.50 बजे महाकाल मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे। पीएम नंदीहाल में ध्यान भी लगाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने पीएम के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पंडित घनश्याम पुजारी उनकी पूजा कराएंगे। महाकाल मंदिर के बाद पीएम मोदी महाकाल लोक जाएंगे। यहां पीएम संतों के सानिध्य में लोकार्पण करेंगे। महाकाल लोक भ्रमण के बाद कार्तिक मेला मैदान में पीएम की सभा होगी। रात 8.33 बजे प्रधानमंत्री उज्जैन से रवाना होंगे।

Previous articleशरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर प्रसाद वितरण किया गया
Next articleमुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण