खिलाड़ी में मौजूद प्रतिभा को निखारते रहना चाहिए: खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में 45 संस्थानों से लगभग 700 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हर टीम विजेता होती है। खेल में हार-जीत होती रहती है। जो टीम आज विजय प्राप्त नहीं कर सकी वह कल जीतेगी। हर खिलाड़ी को अपने खेल को निखारने के लिए समय देना चाहिए, जिससे अगली बार वह और बेहतर प्रदर्शन कर सके। मंत्री राजपूत ने प्रतियोगिता में शामिल विजेता, उप विजेता टीमों सहित खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रदेश संयुक्त मजदूर संघ के आशीष सिंह, बीना से सीनियर मैनेजर हर्ष वर्धन तोमर, बूंद मल्टी फूड प्रा.लि. से सौरभ सिंघई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleजिला पंचायत सीईओ लक्ष्य की पूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें : सचिव पीएचई पी. नरहरि
Next articleद्वारकाधाम और गोकुलधाम की बिजली की समस्या दूर करने के लिए लगेगा बिजली सब स्टेशन