संचालक लोक अभियोजन बी.एल. प्रजापति ने किया कार्यभार ग्रहण

संभागीय जनसम्‍पर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी , भोपाल ने बताया कि बी.एल. प्रजापति जिला न्‍यायाधीश ने संचालक लोक अभियोजन म.प्र. का पदभार ग्रहण किया विधित है कि प्रथम महिला संचालिका सुषमा सिंह के सेवानिवृत्ति उपरांत संचालक लोक अभियोजन का पद रिक्‍त था । मान. उच्‍च न्‍यायालय के अनुमोदन से बी.एल. प्रजापति को संचालक लोक अभियोजन के पद पर नियुक्‍त किया गया है । पदग्रहण करने के सुअवसर पर संयुक्‍त संचालक रामेश्‍वर प्रसाद कुमरे, राजेन्‍द्र उपाध्‍याय, प्रभारी उपसंचालक भोपाल, सहायक संचालक शैलेन्‍द्र सिरौठिया, अभिषेक बुन्‍देला, मनोज कुमार पटेल, एडीपीओ अनिल पटेल, आशीष त्‍यागी, आशीष दुबे, सुधा विजय भदौरिया, दिनेश आर्य एवं संचालनालय के सभी अधिकारी /कर्मचारी  उपस्थित रहे और मान. संचालक महोदय को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित की।

नवीन संचालक लोक अभियोजन बी.एल. प्रजापित अपने पदभार ग्रहण करने के अवसर पर व्‍यक्‍त किया कि अभियोजन विभाग में मूलभूत सुविधाओं का अभाव सबसे बडी चुनौती है तथा न्‍यायालय में लंबित प्रकरणों की त्‍वरित निराकरण में न्‍यायालय का सहयोग करना अभियोजन अधिकारियों का प्रमुख कर्तव्‍य है । हमारी प्राथमिकता शासन के मामलों में समुचित पैरवी,पीड़ित को समय पर न्याय दिलाना, शासन के समन्वय से अभियोजन अधिकारियों को उचित ब सारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है, महिला अपराधों विशेषकर बालकों के विरूद्ध होने वाले अपराधों में पूरी सजकता एवं संवेदनशीलता के साथ अभियोजन का संचालन, दोषसिद्धि के प्रतिशत में वृद्धि करने के लिये अभियोजन हमेशा सशक्‍त होके  कार्य कर रहा  है । हम प्रदेश के सभी जिलों की कार्यप्रणाली में एकरूपता लाने का प्रयास करेंगे और इसके लिये भी प्रयासरत होंगे कि अभियोजन को मूलभूत सुविधायें प्राप्‍त हों जिससे वह अपने कर्तव्‍य का निर्वहन पूरी तत्‍परता एवं लगन से कर सके।

Previous articleचिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही: आदिवासी प्रोफेसर के अधिकारों पर हो रहा कुठाराघात
Next articleतीर्थ यात्रियों के लिए चलेगी महाकुंभ पुण्य यात्रा ट्रेन, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या के होंगे दर्शन