भारत की महिला जूनियर हॉकी टीम ने महिला अंडर-19 एशिया कप जीता

भारत ने महिला जूनियर एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप जीत ली है। कल रात ओमान की राजधानी मस्‍कत में फाइनल में भारत ने चीन को 3-2 से पराजित किया। शूटआउट में साक्षी राणा, इशिका और सुनेलिता टोप्‍पो ने गोल किए जबकि भारतीय गोलकीपर निधि ने पेनल्‍टी शूटआउट में तीन गोल बचाए। इससे पहले जिनझुआंग ने चीन के लिए मैच का पहला गोल किया।

भारत की कणिका सिवाच ने तीसरे क्‍वार्टर में गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। नियमित समय में 1-1 की बराबरी के बाद मैच का फैसला शूटआउट से करना पड़ा। हॉकी इंडिया ने इस शानदार जीत के लिए टीम के प्रत्‍येक खिलाडी को 2 लाख रुपए और सहयोगी स्‍टाफ को एक-एक लाख रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। भारत की दीपिका सेहरावत ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल किए। भारत ने पिछले वर्ष कोरिया गणराज्‍य को हराकर पहला महिला जूनियर एशिया कप जीता था।

Previous articleतबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया
Next articleमहाकुंभ प्रयागराज के गली-मोहल्ले, चौराहों और दीवारों पर दिखेगी मधुबनी चित्रकला और पौराणिक मूर्तियों की झलक