भोपाल, उपनगर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार रोड के विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही मुख्य मार्ग को सिक्स लेन बनाने की योजना धरातल पर शुरू होने जा रही है। निर्माण कार्य के शुरू होने से पहले विधायक रामेश्वर शर्मा ने अधिकारियों के साथ 15 किमी सड़क का निरीक्षण किया और आने वाली बाधाओं को हटाने और नागरिको को निर्माण कार्य के दौरान कठिनाई का सामना न करने पड़े इसलिए व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
– डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार में 222 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
– हुजूर विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक बनने वाली इस सड़क का आज मुआयना किया।
– यह सड़क भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सीसी रोड होगी, जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री करेंगे।
– इस सड़क की लंबाई 15 किमी व चौड़ाई 35.0 मीटर (105 फीट) होगी, मार्ग में डिवाइडर के साथ फुटपाथ भी बनाया जाएगा।
– यह सड़क 222 करोड़ की बड़ी राशि से निर्मित होगी जिससे कोलार की ट्रेफिक समस्या में सुधार के साथ क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
– बता दें कि कोलार के रहवासी लम्बे समय से इस रोड की मांग कर रहे थे जिसे विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूरा किया।
– 29 को मुख्यमंत्री इस सड़क का भूमिपूजन करेंगे, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
– विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों व विभागीय अधिकारी, निर्माण एजेंसी के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
– विधायक ने रोड बनाने के लिए उपलब्ध भूमि का अवलोकन किया, मार्ग के बीच के चौक चौराहों के उचित प्रबंधन को लेकर चर्चा की
– मौके पर SDM कार्यपालन यंत्री, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।