टेनिस में, भारत के सुमित नागल ने आज ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स क्वालीफायर में न्यूजीलैंड के अलेक्जेंडर क्लिंटचारोव को हरा दिया। कल अन्तिम क्वालीफाइंग मुकाबले में उनका सामना फ्रांस के एड्रियन मानारिनो से होगा। यह प्रतियोगिता 1956 से ऑकलैंड में आयोजित की जा रही है।