स्कूली बच्चों के लिये 6 जनवरी को अवकाश

स्कूलों का समय 7 से 31 जनवरी तक 10 बजे से 3 बजे तक निर्धारित

बढ़ती हुई सर्दी को ध्यान में रखकर बच्चों के हित मे कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी कराया आदेश

शीत लहर एवं कोहरे से बढ़ी सर्दी को ध्यान में रखकर जिले में केजी- नर्सरी से लेकर आठवी कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 7 से 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।

बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी व सीबीएसई के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी।

Previous articleभारत के सुमित नागल ने टेनिस एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के अलेक्जेंडर क्लिंटचारोव को हराया
Next articleशाम को कार्यालयों में बैठकर अफसर निपटाएंगे सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें