रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलेंगे विराट कोहली

विराट कोहली का चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला, रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलेंगे

भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली आखिरकार रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. वे दिल्ली के सातवें राउंड के मुकाबले में खेल सकते हैं. स्पोर्ट्स तक को यह जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार, कोहली ने दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) और दिल्ली टीम मैनेजमेंट को बताया कि वे रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. यह मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होना है. विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भारत के बड़े खिलाड़ियों में ताजा नाम है. वे छठे राउंड में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि उनकी गर्दन में दिक्कत है. कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में खेलने उतरते हैं तो 12 साल में यह उनका पहला रणजी मैच होगा. वे आखिरी बार नवंबर 2024 में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के मुकाबले के जरिए रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे.

Previous articleछत्तीसगढ़ के किसानों को सालाना मिलेंगे दस-दस हजार रुपये
Next articleप्रदेश के औद्योगिक भविष्य को आकार देने उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहे हैं उद्योगपति : मोहन यादव