पहले टेस्ट में ही बुमराह-सिराज और जडेजा के पास इतिहास रचने को मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस मैदान भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। भारत ने आखिरी बार यहां पिछला मुकाबला 2002 में जीता था। वहीं, अगर इस मैदान पर भारत बनाम इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां दोनों की अब तक कुल सात टेस्ट भिड़ंत हुई हैं। जिनमें से इंग्लैंड ने चार मैच जीते हैं तो भारत को सिर्फ ही जीत नसीब हुई हैं, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। ऐसे में नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया के लिए यहां चुनौती बेहद मुश्किल होने वाली है।
सिर्फ इन प्लेयर्स को लीड्स में टेस्ट खेलने का अनुभव
इंग्लैंड दौरे पर गई भारत की मौजूदा स्क्वॉड में अधिकतर खिलाड़ियों के लीड्स में टेस्ट खेलने का अनुभव नहीं है, जिनमें खुद कप्तान शुभमन गिल शामिल हैं। सिंर्फ चार भारतीय खिलाड़ी ही इस टीम में ऐसे हैं, जो यहां खेल चुके हैं। इनमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल हैं।
बुमराह, सिराज और जडेजा रच सकते हैं इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा के पास लीड्स में इतिहास रचने का मौका है। संयोग से ये तीनों ही यहां एक-एक मैच खेले हैं और तीनों ने ही दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं। अगर इन तीनों में से जो भी 20 जून से खेले जाने वाले टेस्ट में 6 विकेट लेने में सफल होता है तो वह भारत के लिए लीड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन जाएगा।