अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 6 में मुंबई की यू मुंबा ने जीता खिताब

अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 6 में मुंबई की यू मुंबा ने जीता खिताब
अल्टीमेट टेबल टेनिस सीजन 6 के ग्रैंड फिनाले में मुंबई की यू मुंबा ने कल रात जयपुर पैट्रियट्स को 8-4 से हराकर पहली बार खिताब जीता। लिलियन बार्डेट और बर्नडेट स्ज़ोक्स की शुरुआती जीत से यू मुंबा को एक मजबूत शुरुआत मिली। इससे पहले स्ज़ोक्स ने आकाश पाल के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स में 3-0 से जीत हासिल की और इसके बाद किशोर अभिनंद पीबी ने चौथे मैच में एक शानदार जीत के साथ यू मुंबा खिताब अपने नाम किया।

आकाश पाल और बर्नडेट स्ज़ोक्स को फाइनल के लिये भारतीय और विदेशी खिलाड़ी चुना गया। जीत चंद्रा को शॉट ऑफ़ द फाइनल से सम्मानित किया गया।

Previous article‘ट्रंप को मारना चाहता था ईरान’ -इजरायली पीएम नेतन्याहू
Next articleपहले टेस्ट में ही बुमराह-सिराज और जडेजा के पास इतिहास रचने को मौका