प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने पंडित दीनदयाल को एक दूरदर्शी विचारक बताया, जिन्होंने खुद को भारत की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का पंडित दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन नागरिकों को एक मजबूत राष्ट्र की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल का बलिदान और आदर्श प्रगति और एकता के मिशन में एक मार्गदर्शक शक्ति बने हुए हैं।