भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) की तैयारियां जोरोपर

भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) की तैयारियां जोरोपर
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) की तैयारियां चल रहीं हैं जिसके जरिए बड़ी कंपनियों को लाने पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम – एमपीआइडीसी कंपनियों को मुख्य स्थानों पर जमीन देने को तैयार है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन-फ्लिप कार्ट इंदौर में विशाल वेयर हाउस बना सकती हैं जिसके लिए जमीन देने का प्रस्ताव है।
भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआइएस) के जरिए इंदौर व आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में विश्व की बड़ी कंपनियों को लाने पर फोकस है। कुछ के साथ एमओयू की तैयारी है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन व फ्लिप कार्ट को वेयर हाउस खोलने के लिए बड़ी जमीन देने का प्रस्ताव भी तैयार है।
पीथमपुर व आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी कंपनियों की ज्यादा मांग है। यहां एमपीआइडीसी ने करीब 13 हजार हेक्टेयर का लैंड बैंक तैयार कर लिया है। सभी में करीब एक हजार करोड़ की लागत से विकास कार्य व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए काम चल रहा है।

Previous articleBJP का छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों पर क्लीन स्वीप
Next articleराष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ पर दुख व्‍यक्‍त किया