केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत मेरठ को एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान मिल तो गया, लेकिन अभी तक खिलाड़ी इस पर खेल नहीं पाए हैं। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 5 करोड़ 37 लाख 71 हजार रुपये के बजट से 25 जून 2018 को मैदान बनना शुरू हुआ था, जो मार्च 2019 में पूरा होना था। विभाग की ओर से तारीख पर तारीख दी जा रही हैं, लेकिन मैदान का अभी लोकार्पण नहीं किया गया।
कैलाश प्रकाश स्टेडियम में बन रहे हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान के निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। पानी के छिड़काव के लिए एस्ट्रोटर्फ के मैदान पर स्प्रिंकल भी लग चुके हैं, जबकि 55 हार्स पावर का पंप लगाया गया है। करीब 50 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी बनी है।
कार्य पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा खेल विभाग को निरीक्षण कराने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसी का इंतजार पिछले कई महीनों से हो रहा है। न्यूजीलैंड से मंगवाई गई टर्फ को भी चार साल हो गए हैं। जानकारों का कहना है कि इसकी मियाद 5 से 7 साल तक ही होती है।