अगले साल मंगल पर रॉकेट भेजेंगे एलन मस्क

अगले साल मंगल पर रॉकेट भेजेंगे एलन मस्क
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk), मंगल (Mars) ग्रह को लेकर कितने उत्साहित रहते हैं, यह बात जगजाहिर है। एलन समय-समय पर कह चुके हैं कि इंसान को मंगल पर भेजना उनका सपना है और इसके लिए वह काम भी कर रहे हैं। एलन की खुद की स्पेस रिसर्च कंपनी है, जिसका नाम स्पेसएक्स (SpaceX) है। अब स्पेसएक्स के एक बड़े मिशन के बारे में एलन ने खुलासा किया है।

एलन ने जानकारी दी कि वह अगले सा मंगल ग्रह पर रॉकेट भेजेंगे। यह रॉकेट स्पेसएक्स कंपनी का स्टारशिप रॉकेट होगा और इसे अगले साल, यानी कि 2026 के अंत तक मंगल पर जाने के लिए लॉन्च किया जाएगा।

Previous article*आखातीज को नववर्ष के रूप में मनाता है आदिवासी समाज*
Next articleइंदौर में बढ़ रहे खतरनाक बुखार के मरीज