आठ महीने में 354 टैक्स सखियों ने वसूला 3.75 करोड़ रुपये कर
जिला पंचायत भोपाल की ग्राम पंचायतों में विकास और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए टैक्स वसूली का काम शुरू किया गया है। इसके लिए स्वसहायता समूह के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद टैक्स वसूली में लगाया गया है। जिले की 222 पंचायतों में कुल 354 टैक्स सखियां संपत्ति कर, स्वच्छता कर, व्यावसायिकर कर और जलकर वसूली का काम कर रही है। इन्होंने मार्च से लेकर अक्टूबर तक पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 का 187 ग्राम पंचायतों से कुल तीन करोड़ 75 लाख रुपये कर वसूल किया है। बता दें कि भोपाल जिला पंचायत के सीईओ ऋतुराज सिंह ने सभी पंचायतों में टैक्स वसूली का काम शुरू कराया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के कार्य में बजट की दिक्कत न हो।
98 हजार में से सिर्फ 18 हजार ने ही दिया संपत्ति कर
जिले की 187 पंचायतों में कुल 98 हजार परिवार निवासरत हैं। इनमें जनपद पंचायत बैरसिया की 110 ग्राम पंचायत और फंदा की 77 ग्राम पंचायतों के परिवार शामिल हैं। इनमें ही पिछले एक साल का टैक्स इन स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वसूला जा रहा है। अब तक तीन करोड़ 75 लाख रुपये की कर वसूली इनके द्वारा की गई है। इनमें संपत्ति कर 35 प्रतिशत वसूला गया है, जो कि एक करोड़ 31 लाख 25 हजार रुपये है तो वहीं स्वच्छता कर 28 प्रतिशत वसूला गया है जो कि एक करोड़ पांच लाख रुपये हैं। बाकि अन्य जलकर और व्यावसायिक कर शामिल है।