चिंटल्स सोसायटी का एक टावर नोएडा के Twin Tower की तरह जमींदोज होगा
नोएडा के Twin Tower की तर्ज पर गुरुग्राम की एक सोसायटी की बनी-बनाई टावर गिराई जाएगी। गुरुग्राम के उपायुक्त ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि चिंटल्स पैराडिसो सोसायटी (Chintels Paradiso Society) के डी-टावर को जल्द ही गिराने का आदेश जारी किया जाएगा। इस टॉवर में 50 फ्लैट्स हैं। इसे गिराने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से भी लिए जिला प्रशान बात कर रहा है। दरअसल 10 फरवरी 2022 को हुए हादसे के बाद से वहां रह रहे लोगों में बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर काफी आशंका है। जांच में भी इसे अनसेफ पाया गया है। उसके बाद गुरूग्राम के DC ने चिंटल्स पैराडिसो के D टावर को गिराने का फैसला लिया है।