रूस और यूक्रेन काला सागर में नौसैनिक युद्ध विराम पर सहमत – अमरीका
अमरीका ने कहा है कि सऊदी अरब में तीन दिन की वार्ता के बाद रूस और यूक्रेन कालासागर में नौसेना युद्धविराम पर राजी हो गये है। व्हाइट हाउस ने बताया है कि दोनों ही राष्ट्र, कालासागर क्षेत्र में सेना के इस्तेमाल में कमी लाने और सैन्य उद्देश्य के लिए व्यवसायिक जहाजों की आवाजाही रोकने पर सहमत हैं। नये समझौते के अनुसार व्हाइट हाउस ने बताया है कि रूस के कृषि उत्पाद और उर्वरक निर्यात की बहाली के लिए अमरीका, रूस की मदद करेगा। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोद्योमीर जेलेंस्की ने एक बयान में कहा है कि वे समुद्र में किसी तरह की सैन्य कार्रवाई न करने पर सहमत हैं और जहाजरानी की अनुमति भी दे दी गई है। समझौते में ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले न किए जाने की भी बात कही गई है। श्री जेलेंस्की ने दोनों पक्षों के बीच बातचीत की सराहना करते हुए कहा है कि ये तीन वर्ष से चल रहे युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में लिया गया उचित कदम है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका, दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए प्रयासरत है।