देवेंद्र यादव के घर CBI की रेड

देवेंद्र यादव के घर CBI की रेड
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की रेड के बाद भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम ने दस्तक दी। विधायक निवास में समर्थकों ने टीम को घेर लिया और वे उन्हें आवास में घुसने नहीं दे रहे हैं।
सीबीआई की टीम बुधवार सुबह 7:45 बजे के करीब देवेंद्र यादव के आवास पर पहुंची। इस दौरान देवेंद्र यादव के समर्थक उनके आवास के बाहर जमा हो गए। सीबीआई ने यह रेड महादेव सट्टे के मामले में की है।
बीते साल अगस्त में छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। विधायक की गिरफ्तारी उनके आवास से की गई थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की थी।

Previous articleरूस और यूक्रेन काला सागर में नौसैनिक युद्ध विराम पर सहमत – अमरीका
Next articleबांग्लादेश में सेना की आपात बैठक, राष्ट्रपति शासन लागू करने पर चर्चा