छत्तीसगढ़ सरकार कौशल विकास पर विशेष फोकस – मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार कौशल विकास पर विशेष फोकस कर रही है। रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देकर युवाओं को कार्यकुशल बनाया जा रहा है। वहीं, आईटी और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देकर प्रदेश में रोज़गार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार नई औद्योगिक नीति के जरिए निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाकर उद्यमिता और औद्योगिकीकरण को प्रोत्साहन दे रही है। निवेशकों का विश्वास इससे ज़ाहिर होता है कि 14 महीने में ही छत्तीसगढ़ को 4 लाख 40 हज़ार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।