मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग माफियाओं को खत्म कर रही है: गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार पूरी ताकत से ड्रग माफियाओं को खत्म कर रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में एजेंसियों के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री शाह ने कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने की दृष्टि से देश की एजेंसियों ने ड्रग माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए हैं और 24 करोड़ 32 लाख रुपये मूल्य की 30 किलोग्राम से अधिक मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की हैं और असम से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि ड्रग माफियाओं के खिलाफ सरकार का अभियान प्रचंड रूप से जारी रहेगा। गृह मंत्री ने इस बड़ी सफलता के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, असम पुलिस और सीआरपीएफ को बधाई दी।