हनुमान जी की इस स्तुति का 40 दिन तक पाठ गंभीर रोगों से भी देता है राहत
ग्रंथों के अनुसार हनुमान बाहुक यानी हनुमान जी की पूजा की रचना गोस्वामी तुलसीदास ने की थी। मान्यता है कि इससे भयंकर और गंभीर रोगों से राहत मिलती है। 44 छंदों की हनुमान बाहुक का विधिवत पाठ करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इसकी रचना संतश्री ने उस समय की थी जब वो बांह और गंभीर के गंभीर दर्द से पीड़ित थे और कोई दवा काम नहीं कर रही थी। मान्यता है कि 40 दिन तक हनुमान बाहुक के पाठ से मानसिक और शारीरिक रोगों से राहत देता है।