जी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने बाली पहुंचे पीएम मोदी
इंडोनेशिया में हो रहे G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक तरीके से शानदार स्वागत किया गया। PM मोदी यहां स्वास्थ्य, महामारी के बाद अर्थव्यवस्था के उबरने और ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्रों में प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत के दृष्टिकोण को सामने रखेंगे। अपने दौरे में पीएम मोदी वहां पर 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें बाली में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करना भी शामिल है। आपको बता दें कि भारत 1 दिसंबर से एक साल के लिए इस संगठन की अध्यक्षता संभालने जा रहा है।