राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर CM ममता बनर्जी ने मांगी माफी

राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर CM ममता बनर्जी ने मांगी माफ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्री अखिल गिरि की, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर माफी मांगी है। इतने दिनों के बाद आखिरकार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि वह मंत्री के बयान की निंदा करती हैं और इसके लिए माफी मांगती हैं। यदि भविष्य में उनकी पार्टी से किसी ने भी इस तरह का बयान दिया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का जाएगी। वहीं उन्होंने इस मामले में बीजेपी और केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हमारे बारे में जिस तरह रोजाना झूठी बातें कही जा रही हैं और गलत शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, वो किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है।

Previous articleजी20 सम्मेलन में हिस्सा लेने बाली पहुंचे पीएम मोदी
Next articleमंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजातीय गौरव दिवस में होंगी शामिल