संभागायुक्त मालसिंह पहुंचे राजगढ़ जिले का निरीक्षण करने

भोपाल संभागायुक्त और मतदाता सूची के रोल ऑब्जर्वर मालसिंह भयड़िया ने शनिवार को राजगढ़ जिले की तहसील ब्यावरा के दूरस्थ ग्राम जामी, गिंदोरमीना और मलावर मतदान केन्दों का निरीक्षण करते हुए वहां चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण काम की जानकारी ली।

 

उन्होंने खाद की उपलब्धता और वितरण और इन ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान आदि की जानकारी वहां की स्थानीय संस्थाओं के माध्यम से ली।

 

कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसडीएम संजय उपाध्याय के साथ किए गए इस दौरे के दौरान मालसिंह ने ब्यावरा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मलावर की पंचायत, अस्पताल और हायर सेकेन्डरी का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

 

भ्रमण के दौरान उन्होंने शासकीय अस्पताल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं ग्राम पंचायत निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया । साथ ही मलावर अस्पताल का रखरखाव दुरुस्त रखने और डॉक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने एसडीएम को स्थानीय सरपंच को साथ लेकर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने जिम्मेदारी सौंपी।

 

इस दौरान उन्होंने मलावर में चल रहे नलजल योजना और जल निगम के सुस्त काम पर नाराजगी जाहिर की तथा दस दिन में काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए भुगतान किए गए पैसो की पुर्नवसूली के निर्देश दिए। उन्होने शासकीय विद्यालय की व्यवस्था सुधाराने पर भी जोर दिया।

 

इस मौके पर विभिन्न प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियो के अलावा ग्राम पंचायत सरपंच सचिव मौजूद थे।

Previous articleदो शादियों के बाद भी खुश नहीं थीं जीनत अमान
Next article200 से ज्यादा निर्माण लाल निशान की चपेट में, लोगों ने स्वयं निर्माण हटाना शुरू किया