हनीमून पर गए इंदौर के नव दंपति का छह दिन बाद भी सुराग नहीं

हनीमून पर गए इंदौर के नव दंपति का छह दिन बाद भी सुराग नहीं

मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने आए नवविवाहित जोड़े का पिछले छह दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। ईस्ट खासी हिल्स जिला पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है। चार खोज और बचाव टीमें क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिनमें मेघालय पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, होम गार्ड्स और स्थानीय ग्रामीण शामिल हैं। सर्च टीम का ध्यान नोंग्रियात और मावलाखियात के आस-पास के बीहड़ इलाकों पर केंद्रित है, जो ट्रैकिंग और पर्यटन के लिए लोकप्रिय हैं। दंपति की आखिरी लोकेशन भी यहीं पर पाई गई है। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी चिंता व्यक्त की है।

11 मई को हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी उम्र 30 वर्ष और उनकी 27 वर्षीय पत्नी सोनम की हाल ही में 11 मई को शादी हुई थी। शादी के बाद वे हनीमून के लिए मेघालय आए थे। 22 मई को इस जोड़े ने शिलांग के कीटिंग रोड से एक टू-व्हीलर किराए पर लिया, लेकिन इसके बाद परिवार से उनका संपर्क टूट गया। उनकी स्कूटी सोहरा रीम में गोल्डन पाइंस ढाबे के पास लावारिस हालत में मिली। चाबी अब भी स्कूटी में लगी थी, लेकिन दंपति का कोई सुराग नहीं था

 

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना रोड शो में हुई पुष्प वर्षा
Next articleएशियन वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में 65 वर्षीय मोहन पाराशर बने गोल्ड मेडलिस्ट