देश के अलग अलग भागों में दो हजार ड्राइविंग प्रशिक्षण स्‍कूल खोलने का निर्णय लिया – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

देश के अलग अलग भागों में दो हजार ड्राइविंग प्रशिक्षण स्‍कूल खोलने का निर्णय लिया – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

सरकार ने देश के अलग अलग भागों में दो हजार ड्राइविंग प्रशिक्षण स्‍कूल खोलने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये प्रशिक्षण स्‍कूल देश के पिछड़े और जनजातीय क्षेत्रों में खोले जाएंगे और इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे। उन्होंने कहा कि देश में करीब 22 लाख ड्राइवरों की कमी है और ये प्रशिक्षण स्‍कूल कुशल ड्राइवरों की कमी को पूरा करने में सहायक होंगे।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भी कई कदम उठाए हैं। उन्‍होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया।

Previous articleमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री सिंह का पचमढ़ी में किया आत्मीय स्वागत
Next articleप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कनास्‍किस्स में जी-7 शिखर बैठक में शामिल होंगे