हिंसा की आग में झुलसा मुर्शिदाबाद
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बताया कि जिले के दो इलाकों में कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर हमारी टीम पहुंची तो एक घर में दो लोग चाकू से गंभीर रूप से घायल पाए गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट के दौरान दोनों पर चाकू से कई हमले किए थे। वहीं अधिकारी ने कहा कि एक अलग घटना में, समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में एक अन्य व्यक्ति को गोली लगने की खबर सामने आई है। वक्फ कानून के विरोध के दौरान शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले के सूती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा की सूचना मिली थी।