बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में दरार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में फूट पड़ती नजर आ रही है। पटना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ शुक्रवार को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंची। इस 27 दिन की पदयात्रा का समापन समारोह कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ आयोजित किया, जिसमें राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शामिल हुए। हालांकि, इस दौरान सचिन पायलट का बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर तेजस्वी यादव के नाम पर हामी भरने से इनकार किया।
जब सचिन पायलट से पूछा कि क्या विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, तो उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला चुनाव के बाद कांग्रेस हाईकमान और गठबंधन के नेता मिलकर करेंगे। उन्होंने कहा, अगर बहुमत मिलता है तो कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस आलाकमान से मिलकर आगे विचार करेंगे। इस बयान को तेजस्वी यादव के लिए एक सियासी झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अब तक विपक्षी एकता में उन्हें प्रमुख चेहरा माना जा रहा था।
अपने संबोधन में सचिन पायलट ने केंद्र और बिहार की सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, बिहार के युवाओं को बार-बार ठगा गया है. जो वादे किए गए थे, वे आज भी अधूरे हैं। उन्होंने बेरोजगारी, शिक्षा की बदहाली और पलायन को राज्य की सबसे गंभीर समस्याओं में गिनाते हुए कहा कि इन मुद्दों पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है।