उमा को कलेक्टर लवानिया ने मानवीयता के आधार पर सिलाई मशीन दिलाई
कलेक्टर अविनाश लवानिया के समक्ष रासला खेड़ी भोपाल की रहने वाली उमा रैकवार अपनी जीविका और घर में पति के द्वारा परेशान किए जाने पर अपनी समस्याओं पर सुनवाई के लिए समक्ष पहुंची।
रैकवार ने कलेक्टर लवानिया को आवेदन देकर बताया कि वो अपना जीवन यापन बड़ी मुश्किल से सिलाई कढ़ाई करके कर रहीं हैं इनके पास उनकी खुद की सिलाई मशीन तक नहीं है । इनके पति इनके साथ मार पीट करते हैं और सिलाई कढ़ाई से जो पैसे मिलता है उसको भी छीन लेते हैं ।
इस पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने उमा रैकवार को सिलाई मशीन दी और उमा के पति द्वारा लगातार हिंसा और दुर्व्यवहार करने पर एसडीएम को धारा 151 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
–